गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में बस दिल करता है कुछ ऐसा पिए जिससे तरोताजा महसूस हो।
इसके लिए सबसे पहली चीज जो दिमाग में आती है वो है नींबू का पानी और पुदिना।
गर्मियों को बीट करने के लिए आप मिंट मोईतो पी सकते हैं.
इसका मिंटी और लेमन स्वाद काफी बेहतर लगता है.
घर आए मेहमानों को जब आप ये ड्रिंक सर्व करेंगे तो हर कोई आपसे इसकी रेसिपी जरूर पूछेगा।
तपती गर्मी और तेज धूप शरीर का सारा पानी सोख लेती है। ऐसे में सिर्फ पानी पीने से बात नहीं बनती। तेज प्यास को बुझाने के लिए आप मिंट मोजितो ट्राई कर सकते हैं।
रेस्टोरेंट्स में अक्सर लोग खाने के साथ मोजितो (Mojito) ड्रिंक ऑर्डर करते हैं। इसे पीने से खाना आसानी से पच जाता है और गर्मी से राहत मिलती है।
अगर आप भी एसे टेस्टी रेसिपी बनाना चाहते है तो लिंक पर click करें