Veg Meggi
Veg Meggi यानि बच्चो का पसंदीदा खाना | वेसे तो सभी उम्र के लोगो को मेग्गी खाना पसंद होती है सादी मेग्गी खा कर बोर हो गए हो तो वेजिटेबल मेग्गी बना कर खाए और अपने घर वालो को खिलाये अचानक भूक लगने पर सब से पहले मैगी का ख्याल आता है क्यों कि इसे बहोत आसानी से तैयार किया जा सकता है| Veg Meggi आसानी से बनने वाली और हेल्थी रेसिपी है |
चलिए देखते है वेज मेग्गी Veg meggi Recipe –
आलू ,शिमला मिर्च को छोटा -छोटा काट ले और मटर के दाने निकाल ले |
एक पेन में तेल गरम होने पर टमाटर डाल कर कुछ देर पका ले मटर ,आलू और थोडा पानी डाल कर हलकी आंच पर मटर गलने तक पकाए फिर उसमे शिमला मिर्च डाल कर नमक ,हल्दी धनिया ,गरम मसाला और अदरक लसन का पेस्ट डाल कर कुछ देर और पकाले |
हिप्पी या मेग्गी और मसाला डाल दे एक गिलास जितना पानी ,सोया सोस और चिल्ली सोस डाल कर चला ले नुडल्स सोफट होने तक पकने दे
पानी सुकने पर गेस बंद कर दे |
Veg Meggi Ingredient –
- मेग्गी 3 पैकेट
- नमक स्वादनुसार
- हल्दी ¼ छोटा चम्मच
- धनिया ½ छोटा चम्मच
- गर्म मसाला ¼ छोटा चम्मच
- लसन अदरक ½ छोटा चमच
- पीसी हुयी हरी मिर्च 4 से 5
- मेगी और मसाला 3 पैकेट
- सोया सोस 1 छोटा चम्मच
- चल्ली सोस
- आलू 1
- छोटी शिमला मिर्च
- मटर 100 ग्राम
- टमाटर 2
- तेल
More Product- Click Here
Mere Recipe – click here