Matar Paneer Recipe – मटर पनीर रेसिपी घर पर

0
(0)

Matar Paneer Recipe Matar Paneer Recipe

बारीक कटे प्याज़ गर्म तेल में डाल कर लाइट ब्राउन होने पर निकाल ले (बिरिस्ता बना ले ) ठन्डे होने पर मिक्सर ग्राइंडर में प्याज़ और दही का पेस्ट बना ले |

 

 

 

जिस कढाई में प्याज़ फ्राई किये थे उसी में पिसे टमाटर ,नमक ,हल्दी, जीरा , लाल मिर्च पाउडर ,अदरक लसन का पेस्ट ,धनिया पाउडर डाल कर 10 से 12 मिनट भून ले बीच -बीच में चलाते रहे जिससे मसाला जले ना|

 

 

 

अब प्याज़ और दही का पेस्ट डाल दे एक बड़ा चम्मच पानी भी डाल दे 4 से 5 मिनट हलकी आंच पर और भून ले , मसाला अच्छी तरह भूनने के बाद उबली हुयी मटर डाल दे (मटर को नमक के पानी में 10 से 12  मिनट के लिए उबाल ले या गला ले ) |

 

 

 

एक चम्मच तेल में पनीर फ्राई कर के पनीर ,गर्म मसाला और कसूरी मेथी डाल दे |

Matar Paneer Recipe

Ingredients –

  • पनीर – 500 ग्राम
  • मटर  250 ग्राम
  • प्याज़ 3 (फ्राई )
  • टमाटर 3
  • दही 3 टेबल स्पून
  • नमक स्वादनुसार
  • लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून
  • हल्दी 1/2 टी स्पून
  • धनिया पाउडर1 टी स्पून
  • जीरा 1/2 टी स्पून
  • गर्म मसाला 1/2 टी स्पून
  • कसूरी मेथी 2 टी स्पून
  • तेल

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top