Rooh Afza Milk का उर्दू मतलब आत्मा (रूह )को फ्रेश करने वाला और ये बात गर्मियों के मौसम में पता चलती है जब इस ड्रिंक को पी कर शरीर तारो ताज़ा हो जाता है इस पर मार्किट में आने वाले किसी भी कोल्ड ड्रिंक्स या कम्पटीशन का कोई असर नहीं पड़ता क्योकि इसकी एक अलग ही पहचान है |
रूह अफज़ा को कई तरीके से बनाया जा सकता है कुछ लोग इसे सादे तरीके से बनाते है और कुछ दूध के साथ , हम आज दूध के साथ रूह अफज़ा शेक बनायेगे जो कुछ ही मिनटों में बन कर तैयार हो जाता है |
चलिए देखते है Rooh Afza Milk कैसे बनाते है –
- ठन्डे दूध में रूह अफज़ा डाल ले |
- पानी और पीसी हुयी चीनी (बुरा ) मिला ले |
- बर्फ के टुकड़े डाल दे |
Rooh Afza Milk
Ingredient –
- दूध 1 ग्लास
- पीसी चीनी 1 टी स्पून
- रूह अफज़ा 1 बड़ा चम्मच
- पानी 1/2 क्लास
- बर्फ के टुकड़े