Rooh Afza Sharbat Recipe गर्मियों में चिलचिलाती धुप में ठंडी चीज़े देख कर हर किसी के खाने का दिल करता है फिर वो चाहे आइसक्रीम हो लस्सी हो , निम्बू पानी(शिकंजी ) हो या फिर रूह अफज़ा शरबत |
गर्मियों में खुद को तरो ताज़ा रखने के लिए रूह अफज़ा बनाये जो मिनटों में बन कर तैयार हो जाता है वेसे तो मार्किट में बहोत तरह के कोल्ड ड्रिंक्स और शेक मिलते है लेकिन रूह अफज़ा को पिने का अपना ही मज़ा है , इसको खास तौर से रमजान में रोज़े के टाइम बनाया जाता है |
चलिए देखते है Rooh Afza Sharbat Recipe –
- पानी में रूह अफज़ा और चीनी माला ले |
- नमक और निम्बू का रस डाल दे
- इच्छा नुसार बर्फ के टुकड़े डाल दे
Rooh Afza Sharbat Recipe
Ingredient –
- पानी 1 ग्लास
- चीनी 2 टी स्पून
- रूह अफज़ा 2 टी स्पून
- नमक स्वादनुसार
- बरफ के टुकड़े 4 से 5