Tori ki Sabji Recipe
Tori ki Sabji को बहोत कम मसाले और तेल में बहोत कम टाइम में बहोत आसान तरीके से बनाये |
इस सब्जी में आयरन ,विटामिन C,जिंक,मगनेसियम और थियामिन होता है तोरी को खाने से कब्ज़ दूर होता है और पेट साफ रहता है स्किन समस्याए जैसे पिंपल्स , डलनेस और दाने नहीं होते | तोरी को Turai भी कहते है |
चलिए देखते है Tori ki Sabji कैसे बनाते है |
तोरी को काट कर धो ले अगर तोरी में बड़े बीज हो उनके काट कर निकाल ले एक बाउल में थोडा सा तेल डाल कर प्याज़ फ्राई कर ले |
प्याज़ लाइट ब्राउन होने पर नमक, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी का पेस्ट बना कर फ्राई प्याज़ में डाल दे और गेस कि आंच हलकी कर के 2 से 3 मिनट भुन ले |
मसाले में कटी तोरी डाल दे थोडा पानी डाल कर गैस कि आंच फुल कर दे 2 से 3 मिनट के लिए |अब ढक्कन ढक दे और गैस कि आंच हलकी कर दे बीच -बीच में चलाते रहे पानी सूख जाने पर अच्छी तरहा चला कर मिक्स कर ले तैयार है तोरी कि सब्जी |
Tori Ingredient :
- तोरी 1 kg
- प्याज़ एक छोटा साइज़ का
- लाल मिर्च पाउडर 1 /2 छोटा चम्मच
- नमक स्वादनुसार
- हल्दी 1 /4 छोटा चम्मच
- तेल
Conclusion :
बहोत सिंपल मसालों में बहोत कम टाइम में और बहोत आसान तरीके से इस Tori ki Sabji को बनाये |
More Recipe : Urad ki Dal
More Useful Product : click here