चलिए देखते है Coffee Recipe –
छोटे बाउल या कप में चीनी ,कॉफ़ी और 2 छोटे चम्मच पानी डाल कर मिक्स कर ले |
अब इस मिक्सर को चम्मच से 8 से 10 मिनट गोल गोल घुमाते हुए झाग बना ले |
बगोने में दूध और पानी गर्म होने रख दे उबाल आने पर कॉफ़ी से बनाया हुआ झाग डाल दे हलकी आंच पर 1 से 2 मिनट पका ले कप में निकाल कर उपर से कॉफ़ी पाउडर डाल दे (कॉफ़ी पाउडर ऑप्शनल है ) |
Ingredients –
- कॉफ़ी 1 टी स्पून
- चीनी 2 टी स्पून
- दूध 1 कप
- पानी 1/2 कप
- कॉफ़ी पाउडर