चलिए देखते है Gud ki Chai Recipe –
चाय के बगोने में एक कप पानी में फुल आंच पर चाय की पत्ति डाल दे उबाल आने पर आंच हलकी कर दे पिसा हुआ गुड (जो खास चाय के लिए होता है ) डाल कर 3 से 4 मिनट पका ले |
अब एक कप दूध डाल कर उबाल आने पर हलकी आंच कर के 2 से 3 मिनट पकने दे छाननी से छान कर कप में निकल ले |
Ingredients –
- दूध 1 कप
- पानी एक कप
- चाय की पत्ती 1 1/2 टी स्पून
- गुड 3 टी स्पून ( पिसा हुआ )