Litchi Mojito – रिफ्रेशिंग लिची मोजिटो

5
(6)

मज़ेदार Litchi Mojito  रेस्तरो में आप ने ज़रूर पिया होगा लेकिन हम इसको  घर पर भी बहोत आसानी से और बहोत मज़ेदार बना सकते है |

Litchi Mojito

चलिए देखते है Litchi Mojito रेसिपी –

 

 

 

लीची को छील कर बीज निकाल ले लीची , पुदीना और निम्बू को  मिक्सर ग्राइंडर में डाल कर कुछ सेकेंड के लिए चलाये ( ज्यादा बारीक नहीं करे ) या इमामदस्ते में क्रश कर ले |

 

 

 

क्रश कर के लम्बे गिलास या जग में डाल दे इसमें शुगर सिरप या पीसी चीनी , काला नमक , निम्बू का रस और स्प्राइट या सादा सोडा डाल कर मिक्स कर ले उपर से पुदीने की पत्तियों से सजा दे |

Litchi Mojito Ingredient –

  • लीची 7 से 8
  • शुगर सिरप या पीसी चीनी 2 बड़े चम्मच
  • निम्बू 1 ( 4 पीस )
  • काला नमक 1/4 टी स्पून
  • निम्बू का रस 2 टी स्पून
  • स्प्राइट 1 कप
  • पुदीना 15 से 16 पत्तिया
  • बर्फ

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 6

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top