गर्मियों के मौसम में बार – बार प्यास लगने पर नोर्मल पानी से बात नहीं बनती तब Nimbu Pani Recipe सबसे अच्छा आप्शन है इसको पीने से शरीर में एनर्जी बनी रहती है और पानी की कमी नहीं होती गर्मी के मौसम में शरीर हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है |
पसीने ज्यादा निकलने की वजह से शरीर बेजान सा हो जाता है निम्बू पानी पीने से शरीर में एनर्जी महसूस होती है इसलिए गर्मियों के मौसम में इसको पीना चाहिए |
चलिए देखते है Nimbu Pani Recipe
- पानी में निम्बू और चीनी मिला ले |
- काला नमक डाल दे ( काला नमक नहीं है तो सादा नमक डाल दे )
- भुना जीरा पावडर डाल दे (ऑप्शनल )
- बर्फ के टुकड़े डाल दे |
Nimbu Pani Recipe
Ingredient –
- पानी 1 गिलास
- चीनी 4 टी स्पून
- नमक स्वादनुसार (काला या सफ़ेद जो आप के पास हो )
- निम्बू 1/2 या (स्वादनुसार )