Beef Paya Recipe – बीफ पाया का स्वादिष्ट तरीका

5
(1)

Beef Paya Recipe

Beef Paya Recipe खाने में बहोत मज़ेदार होते है लेकिन इन्हें बनाना काफी आसान है , पाए अक्सर सर्दियों में बनाये जाते है |

चलिए देखते है Beef Paya Recipe –

 

 

 

पाए को अच्छी तरह साफ कर के धो ले , कूकर में पाए ,प्याज़ ,नमक और पानीं डाल कर गलने तक सिटी लगा ले , कुकर की गेस निकलने पर प्याज़ निकाल ले और पाए गले या नहीं चैक कर ले अगर नहीं गले तो फिर से सिटी लगा ले |

 

 

 

प्याज़ में लाल मिर्च पाउडर , हल्दी , अदरक लसन का पेस्ट , धनिया पाउडर और जीरा को बगोने में तेल डाल कर मसाला और एक बड़ा चम्मच पानी डाल कर भुन ले |

 

 

 

मसाला भुन जाने पर कूकर से पाए निकाल कर मसाले में मिक्स करदे पानी नहीं डाले 2 से 3 मिनट पका ले अब कूकर का पानी भी डाल दे और 5 से 7 मिनट पकने दे |

 

 

 

तैयार है मज़ेरद बीफ पाया ,हरा धनिया डाल कर सर्व करे |

Beef Paya Recipe

Ingredient –

  • पाया 2
  • प्याज़ 4
  • नमक स्वादनुसार
  • धनिया पाउडर 3 टी स्पून
  • अदरक लसन का पेस्ट 2 टी स्पून
  • जीरा 1/2 टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून
  • हल्दी 1/4 टी स्पून
  • तेल
  • हरा धनिया

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top